लखनऊ, दिसम्बर 1 -- -विकसित यूपी@2047 अभियान के तहत ग्राम्य विकास को लेकर अधिकारियों ने किया मंथन - अपर मुख्य सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव की अध्यक्षता में योजना भवन में आयोजित की गई बैठक लखनऊ, विशेष संवाददाता। वर्ष 2047 तक उत्तर प्रदेश को विकसित बनाने को लेकर सोमवार को नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, पंचायती राज विभाग और ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों ने मंथन किया। योजना भवन में अपर मुख्य सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव की अध्यक्षता में चली बैठक में विभागों ने विकसित यूपी@2047 अभियान के तहत विकसित यूपी के लिए अपना रोडमैप प्रस्तुत किया। वक्ताओं ने कहा कि गांवों के चहुंमुखी विकास से ही विकसित यूपी आकार लेगा। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों ने प्रस्तुतिकरण में बताया कि उत्तर प्रदेश आने वाले वर्षों में क...