भभुआ, मई 17 -- दूसरे वाहन को गली में ले जाने या आवागमन में होती है परेशानी गली में बाइक खड़ी करने से चोरी होने की बनी रहती है आशंका (बोले भभुआ) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय भगवानपुर की सड़क ही नहीं, अब गांव की गलियों में भी बाइक खड़ी की जाने लगी है। इससे न सिर्फ आवागमन में परेशानी हो रही है, बल्कि बाइक चोरी होने की भी आशंका बनी रहती है। फिर भी लोग नहीं मान रहे हैं। अगर कोई ग्रामीण बाइक घर के अंदर खड़ी करने की बात कहता है तो चालक उनसे उलझ जाते हैं। कुछ गलियों में तो पूरी रात बाइक खड़ी कर छोड़ देते हैं। ऐसे लोगों को पुलिस कभी-कभी ही गिरफ्तार कर पाती है। बाजार में वाहन पार्किंग की सुविधा नहीं रहने के कारण कुछ लोग भगवानपुर में अपने रिश्तेदारों के घर के आगे बाइक खड़ी कर अपने काम से चले जाते हैं। बाजार में भी जहां-तहां वाहन खड़े किए जा रहे ह...