मथुरा, नवम्बर 22 -- स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के परिवार, भूमिहीन परिवार, महिला मुखिया के परिवार, लघु सीमान्त किसान एवं दिव्यांग परिवारों को खुले में शौच की प्रथा को बंद करने के उद्देश्य से सरकार से 12 हजार रुपये की प्रोत्साहन धनराशि व्यक्तिगत शौचालय बनाने के लिए दी जाएगी। यह जानकारी जिला पंचायत राज अधिकारी धनंजय जायसवाल ने बताया कि खुले में शौच की प्रथा बन्द करते हुए, जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों को 28 नवम्बर 2018 को ओडीएफ अर्थात खुले में शौचमुक्त घोषित किया गया था। नवम्बर, 2018 के उपरान्त भी ग्राम पंचायतों में कई परिवार शौचालय विहीन रह गये थे। जिन्हें 12 हजार रुपये की प्रोत्साहन धनराशि नहीं मिल सकी थी। द्वितीय चरण के अभियान में ग्राम पं...