गाजीपुर, अप्रैल 9 -- गाजीपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में डीएम आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में ' जीरो पावर्टी ' अभियान के संचालन को मंगलवार को बैठक हुई। इसमें डीएम ने बताया कि पिछले साल 2 अक्टूबर को मुख्यमंत्री ने तीन वर्ष में जीरो पॉवर्टी राज्य उत्तर प्रदेश बनाए, इसके लिए अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत गरीबों को सरकार की ओर से संचालित सभी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। डीएम ने बताया कि इस अभियान के तहत गरीब परिवारों को चयनित किया जाएगा। चयनित परिवार को भोजन, कपड़ा, एजुकेशन, मेडिकल सुविधा और आवास जैसी जरूरतों की सुविधा दी जाएगी। इसमें हर गांव से निर्धन परिवारों को चुना जाएगा और उन्हें जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। इन परिवारों को केंद्र और राज्य सरकार की अलग-अलग योजनाओं से लाभान्वित कराया जाएगा। इस अभियान के जरिए निर...