नोएडा, सितम्बर 5 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के दादूपुर, अमरपुर व इमलियाका समेत अन्य गांवों में स्थित खेल के मैदान को पार्क के रूप में विकसित कर हरियाली बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। बरातघर का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा। प्राधिकरण का उद्यान विभाग इसकी तैयारी कर रहा है। निविदा जारी कर जल्द कार्य शुरू कराया जाएगा। खेल के मैदान में घास,पौधे, झूले व फुटपाथ का निर्माण कर उसे घूमने- फिरने के लायक बनाया जाएगा। झूले लगने से बच्चों को भी खेलने के लिए घर के पास अच्छी जगह मिल जाएगी। प्राधिकरण ने शहर के सेक्टरों में स्थित पार्कों की तर्ज पर अधिसूचित क्षेत्र के गांवों में स्थित खेल के मैदान को भी हरा-भरा बनाने की कार्ययोजना बनाई है। इसके तहत गांव के बरातघर और खेल के मैदान (पार्क) में पौधरोपण कर उसका सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इ...