भागलपुर, मई 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के विकसित कृषि संकल्प अभियान का आगाज हुआ। अभियान के तहत बीएयू और केवीके की टीम को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डीआर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अभियान के पहले दिन वैज्ञानिकों की टीम जिले के नौ गांवों के 1005 किसानों से रूबरू हुई और उन्हें मिट्टी जांच, वर्मी कंपोस्ट के बेहतर इस्तेमाल की जानकारी व उन्नत तकनीक व सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। टीम को रवाना करने के मौके पर बीएयू के कुलपति प्रो. डीआर सिंह ने कहा कि ये अभियान 12 जून तक राज्य के सभी केवीके के माध्यम से चलाया जाएगा। जिसमें किसान गोष्ठी, प्रशिक्षण, प्रदर्शन व तकनीकी परामर्श गतिविधियों का आयोजन होगा। केवीके के वरिष्ठ वैज्ञानिक और प्रधान डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि आईसीएआर के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लि...