नोएडा, सितम्बर 5 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में खस्ताहाल पड़े गांवों के संपर्क मार्ग दुरुस्त किए जाएंगे। पौवारी से दादूपुर दनकौर मार्ग तक और घरबरा से यमुना एक्सप्रेसवे के सर्विस मार्ग तक सड़क की मरम्मत के लिए निविदा जारी कर दी है। बारिश के बाद काम शुरू हो जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में टूटी सड़कों की समस्या को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 23 अगस्त के अंक में ग्रेनो में संपर्क मार्गों पर गहरे गड्ढों से हादसे का खतरा शीर्षक से प्रमुखता के आधार पर उठाया था। इस पर प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी ने संज्ञान लिया है। टूटी सड़कों की मरम्मत कराने के लिए संबंधित वर्क सर्किल के अधिकारियों को दिशा- निर्देश दिए हैं। सीईओ के निर्देश पर तैयारी तेज कर दी गई है। प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक खेरली सिकंद्राबा...