लखीमपुरखीरी, सितम्बर 18 -- इलाके के बुद्धापुरवा आदि गांवों के लोग तेंदुए की मौजूदगी से बहुत परेशान हैं। उनको खेतों की तरफ जाते भी डर लग रहा है। कई जगह हमला कर चुका तेंदुआ मंगलवार को रास्ते पर चर रही बकरियों के झुंड पर झपटकर एक बकरे को गन्ने के खेत में उठा ले गया। बकरियां चराने वालों ने शोर मचाते पीछा करके बकरे को किसी तरह छुड़ा लिया। वनकर्मियों ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। लुधौरी वन रेंज के लोखंदरपुर, बुद्धापुरवा और द्वारिकापुरवा गांवों के आसपास पिछले कई दिनों से तेंदुए की चहलकदमी से लोगों में दहशत है। गांव के पूरब रास्ते पर बकरियां चरा रहे लोखंदरपुर निवासी सुरेश और राजेश के देखते-देखते पास के गन्ने के खेत से निकले तेंदुए ने बकरियों के झुंड पर हमला किया और एक बकरा गन्ने के खेत में उठा ले गया। दोनों ने शोर मचाते हुए पीछा किया तो ते...