इटावा औरैया, नवम्बर 12 -- फोटो-9 बैठक में शामिल ब्लॉक प्रमुख डॉ. अंजली यादव, अनुज मोंटी यादव, बीडीओ व अन्य जसवंतनगर, संवाददाता। ब्लॉक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख अंजली यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में ब्लॉक क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा, अधूरे प्रोजेक्ट्स की स्थिति और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। ब्लॉक प्रमुख अंजली यादव ने कहा कि ग्राम पंचायतें विकास की वास्तविक इकाई हैं। जब गांवों में तरक्की होगी, तभी प्रदेश और देश प्रगति की राह पर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में विकास कार्य अधूरे हैं, उनके लिए जल्द ही विधायक और सांसद की उपस्थिति में विशेष बैठक आयोजित की जाएगी, ताकि आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जा सके। ब्लॉक प्रमुख ने सभी ग्राम प्रधानों...