गोंडा, सितम्बर 19 -- वजीरगंज, संवाददाता। ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को ग्रामीणों को मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ बेहतर जीवन स्तर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ पूर्व राज्यमन्त्री रामबहादुर सिंह ने किया। अपर जिला पंचायतराज अधिकारी जीडी जैन ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने उनकी मूलभूत जरूरतों को आसानी से सुलभ करने तथा पर्यावरणीय समृद्धि के विकास में ग्रामपंचायतों की महती भूमिका है। प्रधान, व ग्रामपंचायतों के अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से विकास योजनायें व रोजगार सृजन में स्वयं सहायता समूह बेहतरीन कार्य कर रहे। इन्हें और बेहतर करने की आवश्यकता है। स्वच्छता प्रबंधक अभय प्रताप सिंह उर्फ ने कहा कि कोई भी विकास यात्रा बिना स्वच्छता क...