बलिया, मार्च 14 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय गांव की बेटियों को आय-व्यय का हिसाब किताब रखने तथा वित्तीय प्रबंधन के गुर सीखा रहा है। विवि के सेंटर फॉर एक्सीलेंस की ओर से चलाए जा रहे विशेष कार्यक्रम का उद्देश्य आधी आबादी को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाना है।विवि की कुलाधिपति व राज्यपाल के निर्देश पर विश्वविद्यालय ने आसपास के दस गांवों को गोद ले रखा है। इन गांवों की महिलाओं को आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए तमाम अभियान चलाए जा रहे हैं। व्यवसायिक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम भी इसी का एक हिस्सा है। इसके माध्यम से लड़कियों व महिलाओं को बेसिक अकाउंटिंग का प्रशिक्षण इन दिनों दिया जा रहा है। कार्यक्रम से जुडे़ डॉ. संजीव कुमार कहते हैं, गोद लिए गांवों में सामाजिक रूप से कमजोर लड़कियों व महिलाओं का चयन कर उन्हें प्रशिक...