बिहारशरीफ, फरवरी 6 -- गांवों की तस्वीर बदल रही हैं जीविका दीदियां : मुख्यमंत्री जीविका दीदियों को और अच्छा काम करने की दी नसीहत गगौर गांव के तालाब में घाट बनाने और सौन्दर्यीकरण कराने का आदेश फोटो सीएम शेखपुरा06 - शेखपुरा के गगौर गांव के खेल मैदान में सीएम नीतीश कुमार का स्वागत करतीं छात्राएं। सीएम शेखपुरा07 - मुख्यमंत्री को देखने के लिए गगौर में बने हेलीपैड के पास उमड़ी लोगों की भीड़। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रगति यात्रा के क्रम में शेखपुरा के गगौर गांव पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों से बात करते हुए कहा कि नारी सशक्तीकरण का आगाज बिहार से हुआ। आज सभी राजनीतिक दल नारी शक्ति को पहचान कर उनके पीछे हो लिये हैं। छात्राओं के लिए साइकिल व पोशाक योजना, पंचायत और निकाय चुनावों में 50 फीसदी का आरक्षण सहित कई काम नारी सशक्त...