नई दिल्ली, मई 4 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में फीस बढ़ोतरी को लेकर बनाए गए नियमों में दिल्ली पंचायत संघ ने कई अन्य सुधार किए जाने की मांग की है। संघ का कहना है कि गांवों की जमीन अधिग्रहण करके बने स्कूलों में स्थानीय बच्चों को दाखिले में प्राथमिकता दी जाए। संबंधित गांव के 100 फीसदी बच्चों को आरक्षण दिया जाए। पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव ने कहा कि स्कूलों में बाहरी बच्चों को प्राथमिकता दी जा रही है, इससे स्थानीय बच्चे दाखिले से वंचित रह जाते हैं। यह स्थिति सामाजिक और शैक्षणिक रूप से अस्वीकार्य है। उनका कहना है कि अगर दिल्ली सरकार अपनी शिक्षा नीति में इसे शामिल कर लें तो इसमें सुधार हो सकता है। पंचायत संघ ने ईडब्ल्यूएस कोटे की ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि यह प्रणाली गरीब और ग्रामीण वर्ग के लिए उ...