कन्नौज, अगस्त 12 -- कन्नौज, संवादाता। लगातार बारिश होने और बांधों से पानी छोड़े जाने से गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी होने से किनारे पर बसे गांवों में दुश्वारियों पनपती जा रही हैं। बाढ़ का पानी गांवों की आबादी में पहुंच गया है। ग्रामीणों ने अपने सामान को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना शुरू कर दिया। एक दर्जन गांव बाढ़ के पानी से घिर गए हैं। महादेवी घाट के समीप स्थित बख्सीपुर्वा जाने वाला मार्ग पानी में पूरी तरह से डूब गया है। गांव के अंदर भी पानी तेजी के साथ बढ़ रहा है। पानी को बढ़ता देख ग्रामीणों में हलचल है। तमाम ग्रामीण बाढ़ का विभीषिका को देखते हुए अपने परिवार समेत गांव से बाहर आकर आश्रय स्थलों पर शरण ले लिया है। इससे लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन की ओर से लगातार हर घंटे की जल स्तर की मानीटरिंग की जा रही है। ...