अंबेडकर नगर, सितम्बर 5 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। नौजवान भारत सभा से संचालित शिक्षा सहायता मण्डल के तहत आयोजित की जा रही खेल कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं सिंघलपट्टी इलाके के आधा दर्जन से अधिक गांवों के माहौल को बदल रही हैं। खेलों के आयोजन से आसपास के गांवों के बच्चे अब मोबाइल के बजाय खेलों की तरफ मुखातिब हो रहे हैं, जिससे अभिभावकों में हर्ष व्याप्त है। एक दौर था जब गांव में लोग कबड्डी, दंगल जैसे खेलों में भागीदारी करते थे, जिससे वह शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होते थे, लेकिन अब खेलकूद बहुत सारे घरों से गायब है उनकी जगह मोबाइल ने ले लिया। बच्चे खेल के बजाय मोबाइल पर ज्यादा समय दे रहे हैं, जिससे वह कई गंभीर बीमारियों की चपेट में भी आ रहे हैं। सिंघलपट्टी इलाके में नौजवान भारत सभा की ओर से खेलकूद के जरिए इस माहौल बदलने का सफल प्रयास किया जा रह...