गोंडा, मई 10 -- गोंडा, संवाददाता। जिले में विद्युतीकरण से बचे गांव और मजरों को सोलर स्ट्रीट लाइट से रोशन करने की कवायद शुरू कर दी गई है। शासन के निर्देश पर जिले के 34 गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। इस योजना के तहत करोड़ों रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी। जिले की जिन ग्राम पंचायतों या मजरों में अभी बिजली नहीं पहुंची है। बाबूजी कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना के अंतर्गत ऐसे गांवों की गलियों को रोशन करने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई है। प्रथम चरण में 20 ग्राम पंचायतों को लिया जाएगा। इसके तहत हर ग्राम पंचायत में 10 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। इसके लिए पहले ग्राम पंचायतों के मार्गों का चयन किया जाएगा। ग्रामीण बाजार भी होंगे रोशन: पंडित दीनदयाल सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत 14 ग्रामीण बाजारों का चयन किया जाएगा। इनकी गलियों को रोशन क...