लखीमपुरखीरी, अगस्त 21 -- ग्रामीण क्षेत्रों सहित निघासन और सिंगाही कस्बों के कुछ इलाकों में आजकल लोगों की रातों की नींद हराम है। आसमान में उड़ती रोशनीदार चीजों को वे ड्रोन बताकर रात-रात भर जाग रहे हैं। उनको शक है कि इनके जरिए उनके घरों की रेकी की जा रही है। वे इसको हाईटेक चोरों का काम बताते हैं। हालांकि पुलिस इसे शरारती तत्वों का काम बता रही है। इधर काफी दिनों से इलाके के कई गांवों और कस्बों में रात के समय ड्रोन का शोर सुनाई पड़ता है। इसने ग्रामीणों की नींद उड़ा रखी है। रात में पढ़ुआ थाने के बजरंग गढ़, हरीपुरवा और ढखेरवा खालसा गांवों के लोगों ने आसमान में रोशनीदार चीजें उड़ती देखीं। मंगलवार रात सिंगाही थाने के नौबना, मटेहिया और नौरंगाबाद आदि गांवों में ग्रामीणों इनकी वजह से रात भर नींद हराम रही। कथित ड्रोन उड़ने की वजह से गांव में अफरातफरी मच जात...