चाईबासा, सितम्बर 14 -- गुवा । रविवार को नोवामुंड़ी प्रखंड के बड़ाजामदा क्षेत्र के गांवगुटू गांव में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 55 ग्रामीण मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गईं।इस अवसर पर बड़ाजामदा की मुखिया श्रीमती प्यारवती देवगम और चिकित्सक डॉ. राजीव रंजन मिश्रा ने ग्रामीणों को बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों जैसे डायरिया, मलेरिया, डेंगू और सर्दी-खांसी से बचाव के उपाय बताए। उन्होंने ग्रामीणों से स्वच्छ पानी पीने, आसपास की सफाई रखने और मच्छरों से बचाव हेतु सावधानी बरतने की अपील की।स्वास्थ्य सेवा कार्य में डॉ. राजीव रंजन मिश्रा, कंपाउंडर मनीष कुमार और अन्य सहयोगी सक्रिय रूप से मौजूद रहे। आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध क...