लखनऊ, जून 15 -- लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता भाजपा महानगर की ओर से सभी मंडलों में आयोजित विकसित भारत संकल्प सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई गईं। पूर्वी मंडल चार के पारिजात पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने कहा कि 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी ने कहा था कि हमारी सरकार गांव, गरीब और किसान के कल्याण को समर्पित है। पिछले 11 वर्षों में मोदी सरकार ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की नीति के साथ आर्थिक, सामाजिक व वैश्विक स्तर पर प्रगति की है। पूर्व विधानसभा मंडल तीन में मीना मार्केट में भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह एवं क्षेत्रीय विधायक ओपी श्रीवास्तव ने सभा को संबोधित किया। नीरज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश को एक प...