संभल, जून 24 -- तहसील क्षेत्र के गांल मोहम्मदपुर टांडा में श्रीमद्भावत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के समापन पर सोमवार को हवन का आयोजन किया गया। साथ ही कथावाचक आचार्य कवित ने परीक्षित मोक्ष व सुदामा चरित्र की कथा का वर्णन किया। जिसे सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए। गांव मोहम्मदपुर टांडा में श्रीमद्भागवत कथा विश्राम दिवस पर कवित आचार्य ने परीक्षित मोक्ष सुदामा चरित्र का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि सुदामा दरिद्र नहीं थे, अपितु निर्धन थे। भगवान की भक्ति में लीन सुदामा अपनी पत्नी सुशीला के कहने पर अपने बचपन के मित्र श्री कृष्ण से मिलने के लिए द्वारिका गए। सुदामा ने द्वारिकाधीश के महल का पता पूछा और महल की ओर बढ़ने लगे द्वार पर पहुंचकर उन्होंने कहा कि वह श्रीकृष्ण के मित्र हैं। इस पर द्वारपाल महल में गए और प्रभु से कहा कि भगवन- सीस पगा न झग...