कोडरमा, मार्च 13 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । शहर के गांधी हाई स्कूल की कक्षा नौ की छात्रा लक्ष्मी कुमारी को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा इंस्पायर अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि के तहत लक्ष्मी को दस हजार रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। लक्ष्मी कुमारी ने इमरजेंसी निकास संकेतक (इमरजेंसी एग्जिट इंडिकेटर) बनाकर अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण का परिचय दिया। लक्ष्मी की इस सफलता में विज्ञान शिक्षिका चंद्रश्वेता की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनके मार्गदर्शन में लक्ष्मी ने अपनी वैज्ञानिक सोच को नया आयाम दिया। स्कूल की प्रधानाचार्या निशा भारद्वाज ने लक्ष्मी और उनकी शिक्षिका को बधाई देते हुए कहा कि यदि शिक्षक सही दिशा दें, तो सरकारी विद्यालयों के छात्र भी असाधारण उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं। मौके पर...