कानपुर, जुलाई 17 -- कानपुर। गोविंदनगर में गांधी स्मारक स्कूल की जर्जर दीवार गुरुवार भोर भरभरा कर गिर गई। तेज आवाज होने पर आसपास रह रहे लोगों में हड़कंप मच गया और वे घरों के बाहर निकाल आए। जबकि, दीवार की चपेट में आने से सड़क किनारे खड़ी दो कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। दीवार का एक हिस्सा गिरने से सड़क पर ईंटों को ढेर लग गया। इससे आवाजाही करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हादसे में गोविंदनगर-6 ब्लॉक निवासी श्रेयांश मिश्र की कार चकनाचूर हो गई। जानकारी पर उन्होंने मजदूर के सहारे कार के ऊपर गिरे मलबा को हटवाया। श्रेयांश व विशाल ने बताया कि स्कूल के चारों तरफ की दीवार जर्जर हो चुकी है। जबकि, इन रास्तों से स्कूली बच्चों के अलावा अन्य लोग निकलते है। बारिश के बीच कभी भी बाउंड्रीवॉल गिरने से बड़ी अनहोनी हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...