रामगढ़, मई 16 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। भारत स्काउट और गाइड जिला मुख्यालय के वार्षिक कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए बिगिनर्स कोर्स का आयोजन गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ में गुरुवार को हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल शामिल हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुलोचना कुमारी, विद्यालय के प्राचार्य संतोष अनल, शिविर प्रधान संजय कुमार, जिला सचिव बोकारो जिला संगठन आयुक्त सुरज कुमार, जिला संगठन आयुक्त शत्रुंजय पाठक, हजारीबाग स्काउट मास्टर युगल किशोर और डीएवी बरकाकाना के स्काउट मास्टर गौतम मोदी उपस्थित थे। अतिथियों ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला मुख्य आयुक्त राजीव जायसवाल ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक का आभार प्रक...