रामगढ़, अगस्त 30 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। गांधी स्मारक जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय रामगढ़ कैंट में झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक की ओर से तथा पर्यावरणविद उपेन्द्र कुमार पांडेय के संरक्षण में एक विशेष कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में स्कूल परिसर को प्लास्टिक मुक्त रखा जाए इसे लेकर झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक के अधिकारियों ने स्कूल के 1324 विद्यार्थियों को निःशुल्क मिल्टन के स्टील की बोतलें वितरित की। कहा गया कि प्लास्टिक की बोतलें पर्यावरण तो खराब करती हैं, इससे स्वास्थ्य पर भी दुस्प्रभाव पड़ता है। इस दौरान विद्यालय के सभी छात्रों ने प्लास्टिक से दूरी बनाने के उद्देश्य से सेल्फी विद झोला अभियान के तहत अपने अपने घरों से कपड़े का झोला बनाकर भी लाया था। प्राचार्य संतोष अनल ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में पोलीथिन एवं प्लास्टिक से ...