पीलीभीत, अगस्त 6 -- पीलीभीत। अत्यधिक बारिश से जनपद में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। पीलीभीत शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र पानी से भर गए हैं। हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है। शहर के गांधी स्टेडियम मैदान में बारिश का पानी भरने से तालाब का शक्ल ले चुका है। पानी का स्तर बढ़ने से जिम हाल समेत अन्य दरवाजों के बाद ईंट लगाकर ऊंचाई की गई है। मैदान में पानी भर जाने से खेल गतिविधियों पर काफी समय के लिए ब्रेक लग गया है। ऐसे में खिलाड़ियों की प्रैक्टिस पर विपरीत असर पड़ा है। मैदान में हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। स्टेडियम में लाखों की लागत से बनवाए गए बास्केट बाल कोर्ट का उद्घाटन भी नहीं हो पाया। उससे पहले बारिश के पानी में कोर्ट डूब गया है। जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह ने बताया कि गांधी स्टेडियम में मुख्य खेल मैदान में पानी भर गया है, जो लगातार ...