बेगुसराय, सितम्बर 13 -- बेगूसराय, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। समाज कल्याण विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में जिले में पहली बार जिला दिव्यांगजन खेल प्रतियोगिता -2025 का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन 22 सितंबर को शहर के गांधी स्टेडियम में आयोजित होगी। इसको लेकर शनिवार को बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष जोशी कुमार, खेल कोऑर्डिनेटर धीरज कुमार और मीडिया प्रभारी अजय कुमार साह ने जिला खेल पदाधिकारी सह जिला सहायक निदेशक से औपचारिक मुलाकात कर कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा की। जोशी कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले दिव्यांग खिलाड़ियों को टी-शर्ट, भोजन की व्यवस्था, प्रशस्ति पत्र और मेडल उपलब्ध कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पहले यह प्रतियोगिता केवल प्रमंडल स...