पीलीभीत, सितम्बर 16 -- पीलीभीत। खेल विभाग की ओर से गांधी स्टेडियम मैदान पर राज्यस्तरीय सब जूनियर फुटबाल टूर्नामेंट 16 सितंबर को कराया जाएगा, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्यस्तरीय सब जूनियर फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन गन्ना विकास एवं चीनी मिलें राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार सुबह 11 बजे से करेंगे। राज्यस्तरीय टूर्नामेंट प्रदेश भर से 20 टीमों के प्रतिभाग लेने की संभावना है। इन टीमों के लिए सारी व्यवस्था पूरी कर ली गई है। गांधी स्टेडियम मैदान पर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। टेंट और झंडी लगा दी गई है, जिससे मैदान देखते ही बन रहा है। जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर स्टेडियम प्रशासन की तरफ से अंतिम रूप दे दिया गया है। बीस टीमें टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...