पीलीभीत, अगस्त 19 -- खेल निदेशालय के निर्देश पर चयन व ट्रायल 21 अगस्त को किए जाएंगे। जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह ने बताया कि राज्य कर्मचारियों के कल्याणार्थ खेल के विकास और शारीरिक संवर्धन के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन विभिन्न विभाग में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी के सिविल सर्विस के संशोधित तिथियों के अनुसार जिला स्तरीय चयन व ट्रायल गांधी स्टेडियम में 21 अगस्त को सुबह दस बजे से कई खेलों में आयोजित किये जाएंगे। टेनिस, वॉलीबॉल, तैराकी, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कबड्डी, शतरंज, वेटलिफ्टिंग, एथलेटिक, फुटबॉल, कैरम, ब्रिज , कुश्ती, पावरलिफ्टिंग, क्रिकेट, हॉकी, सिविल सर्विस टीमों के चयन के लिए प्रकिया अपनाई जाएंगी। फिजिकल टेस्ट में कम से कम 14 अंक प्राप्त करने होंगे, तब ही खिलाड़ी को स्किल टेस्ट देने के लिए पात्र होगा। केंद्र ...