बेगुसराय, जुलाई 29 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। स्थानीय उत्पादों और कलाओं को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से एक अनूठी पहल 'आकांक्षा हाट' का आयोजन 30 जुलाई से 5 अगस्त तक गांधी स्टेडियम में होगा। इस आयोजन से स्थानीय उत्पादकों को अपने उत्पादों को बड़े पैमाने पर दर्शकों तक पहुंचाने का सुनहरा अवसर मिल सकेगा। 'आकांक्षा हाट' सिर्फ एक बाजार नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच है जो उन कारीगरों, दस्तकारों और छोटे व्यवसायों को सशक्त बनाने का काम करता है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य 'वोकल फॉर लोकल' (स्थानीय के लिए मुखर) के विचार को वास्तविक रूप देना है। जिला योजना अधिकारी के मुताबिक यह हाट हस्तशिल्प, पारंपरिक कलाकृतियां, जैविक खाद्य पदार्थ, हथकरघा वस्त्र और अन्य स्थानीय विशिष्ट उत्पादों को खोजेगा और प्रदर्शित करेगा, जिनमें गुणवत्ता ...