पीलीभीत, नवम्बर 11 -- पीलीभीत। शहर के गांधी स्टेडियम मार्ग पर दो पक्षों में कहासुनी के बाद सड़क पर ही जमकर मारपीट हुई। लगभग पंद्रह मिनट तक दोनों पक्षों के लोग सड़क पर मारपीट करते रहे। इस दौरान मौके पर काफी भीड़ भी एकत्र हो गई। किसी ने मामले की सूचना पुलिस को भी दी। सूचना मिलने पर थाना सुनगढ़ी पुलिस मौके पर पहुंच गई। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही विवाद करने वाले युवक भाग निकले। प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी ने बताया कि विवाद की सूचना के बाद पुलिस मौके पर गई थी। पुलिस को मौके पर कोई नहीं मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...