पीलीभीत, जनवरी 16 -- पीलीभीत। गांधी स्टेडियम परिसर की बाउंड्रीवॉल के किनारे नियमों का उल्लंघन कर अवैध ढंग से होर्डिग लगा दिए गए हैं। इससे बाउंड्रीवाल पर दर्ज खेलकूद से संबंधित आकृतियां व निर्देश ओझल से हैं। इस सिलसिले में खेल विभाग चुप्पी साधे हुये है। खेल विभाग की ओर से गांधी स्टेडियम के बाहर बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया गया। उसके ऊपर जगह-जगह लाइटिंग लगवाई गई। रात के समय लाइट जलने से दृश्य बहुत ही मनमोहक लगता था। इस बाउंड्री बल पर खेल विभाग ने विभिन्न खेलों के चिन्ह अंकित कराए थे। मुख्य गेट के बाहर होर्डिंग और बाल पेंटिंग करने पर प्रतिबंध की सूचना अंकित कराई गई। इसके बावजूद बाउंड्री वाल के किनारे नगर पालिका परिषद की ओर से विभिन्न निजी कंपनियां के होर्डिग लगा दिए गए हैं, जिससे गांधी स्टेडियम परिसर नजर नहीं आता है। ऐसे में आने जाने वालों ...