लखीमपुरखीरी, मई 19 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। देश में बालिका शिक्षा, धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार व अनुशासन के लिए प्रसिद्ध महारानी अहिल्याबाई होलकर की 300 वीं जयन्ती का कार्यक्रम मनाया गया। गांधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुए कार्यक्रम में शासन द्वारा नामित दीपेन्द्र गुप्ता पूर्व नगर अध्यक्ष, भाजपा, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सौरभ दीक्षित ने अहिल्याबाई के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्पण कर कार्यक्रम आरम्भ किया।संचालन करते हुए राम सनेही ने अहिल्याबाई होलकर के जीवन पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य डॉ सौरभ दीक्षित ने बताया कि लोकमाता अहिल्याबाई मुगल शासन के कालखंड में तोड़े गए मंदिरों का जीर्णोद्धार, बालिकाओं की शिक्षा की उचित व्यवस्था, अनुशासित सैन्य शक्ति व जनसामान्य में न्याय के लिए प्रसिद्ध हैं। मुख्य अतिथि दीपेन्द्र गुप्ता न...