पटना, जून 22 -- गांधी सेतु पर पाया संख्या 37 के पास पिकअप वैन और बाइक में हुई टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी। जबकि दूसरा युवक जख्मी हो गया। मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने जख्मी युवकों को अस्पतान भेजा। आलमगंज थाना क्षेत्र के नालबंद टोली मोहल्ला का रहने वाला 39 वर्षीय मो. अनीस शुक्रवार को महुआ में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। जहां से शनिवार की सुबह अपने मौसेरे भाई, लोहरवा घाट निवासी 19 वर्षीय मो. आसिफ के साथ बाइक पर सवार होकर लौट रहा था। हाजीपुर से लौटने के क्रम में ही पाया संख्या 37 के पास खराब हुए पिकअप वैन में बाइक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक मो. अनीस की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि मो. आसिफ गंभीर रुप से जख्मी हो गया। दुर्घटना में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने दोनों को...