पटना, अप्रैल 9 -- गांधी सेतु पर मंगलवार को ट्रक खराब होने से एक घंटे तक यात्रियों को जाम का सामना करना पड़ा। भीषण गर्मी में जाम में फंसे यात्री हलकान रहे। मंगलवार की सुबह गांधी सेतु पर हाजीपुर की ओर वाहनों की टक्कर हुई। इसके थोड़ी ही देर बाद पाया संख्या 40 और 41 के बीच एक ट्रक खराब हो गया। जिससे वाहनों को आगे निकालने में परेशानी होने लगी और गांधी सेतु पर पटना से हाजीपुर जाने वाली लेन पर भीषण जाम लग गया। वन वे रुट से गाड़ी का परिचालन होने के कारण जीरो माइल तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी। हाजीपुर से पटना आने वाली रुट पर भी भारी दबाव के कारण जाम लगा था। सेतु पर जाम के कारण फोरलेन पर वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ। करीब एक घंटे बाद ट्रक मरम्मत कर आगे बढ़या गया। इसके बाद वाहनों का आवागमन सामान्य हो सका। गांधी सेतु के पश्चिमी लेन पर लगे जाम से दैनिक ...