हाजीपुर, सितम्बर 4 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन पर पाया नंबर-19 के पास मंगलवार की देर रात तेज रफ्तार ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में ट्रैक्टर चालक भूषण गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक बीच सड़क पर वाहन छोड़कर भाग निकला। इससे सेतु पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। वाहनों की टक्कर के बाद गांधी सेतु के पूर्वी लेने पर जाम की सूचना पर गंगा ब्रिज थाने की पुलिस पहुंची और हादसे की शिकार गाड़ियों को निकालने और जाम छुड़वाने में जुट गई। बताया गया कि हादसे घायल जढ़ुआ के ट्रैक्टर चालक भूषण कुमार को लोगों ने पटना स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को लेन से किनारे किया। इसके बाद वाहनों का आवागमन सामान्य हो सका। इस दौरान करीब 45 म...