हाजीपुर, मई 24 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन पर पाया नंबर चार के पास शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे तीन बड़े मालवाहक वाहन एक दूसरे के पीछे टकराए। हादसे में सबसे पीछे चल रहे एक गिट्टी लदे टेलर ट्रक के ड्राइवर की केबिन में दबकर मौत हो गई। मृतक ड्राइवर नालंदा जिले के बांसुरीगंज थाना अफजलपुर गांव निवासी विष्णु देव यादव का 29 वर्षीय पुत्र राजीव यादव था। ठोकर लगने की सूचना मिलते ही गंगा ब्रिज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद चार हाइड्रा को मौके पर बुलवाया और क्षतिग्रस्त गाड़ियों को खींचकर थाने पर लाया गया। इस दौरान करीब 05 से 06 घंटे तक महात्मा गांधी सेतु का पश्चिमी लेन जाम की चपेट में रहा। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की अगले सुबह गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी ...