हाजीपुर, अक्टूबर 10 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर 06 स्थित सैदपुर तेरसिया गांव में बुधवार की देर शाम स्थानीय थाने की पुलिस और सीआईएसएफ ने छापेमारी कर 296 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। बरामद स्मैक की खुले बाजार में कीमत 59 लाख 20 हजार रुपए आंकी गई है। इसके साथ ही दो लाख 65 हजार रुपया नकद भी बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्कर स्थानीय थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी नागेंद्र राय का पुत्र चंदन कुमार बताया गया है। पुलिस ने सभी सामान को जप्त किया और गंगाब्रिज थाने लेकर आई। वहां पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया। दूसरी ओर इस धंधे में शामिल अन्य तस्करों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। यह जानकारी सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। ए...