पटना, जून 16 -- महात्मा गांधी सेतु के दोनों अप्रोच पथ के अंतिम बिंदु पर गोलंबर (जंक्शन) का निर्माण होगा। इसके तहत बीएसएनएल चौक और पहाड़ी चौक पर जंक्शन का निर्माण होगा। गांधी सेतु के समानांतर बन रहे पुल सह एप्रोच रोड की समीक्षा के दौरान सूबे के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने यह आवश्यक निर्देश दिया। मंत्री ने सोमवार को विभागीय कॉन्फ्रेंस हॉल में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय की ओर से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इसके तहत केंद्र सरकार के स्तर पर चल रही सड़क परियोजनाओं की स्वीकृति और डीपीआर प्रगति की जानकारी ली गयी। बैठक के क्रम में मंत्री ने निर्देश दिया कि आमजनों की सहूलियत के लिए मॉर्थ और एनएचएआई के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक कर सभी मानकों का ध्यान रखते हुए समाधान निकालने की दिशा में कार्रवाई की जाए। जाम से निजात दिलान...