पटना, मई 29 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महात्मा गांधी सेतु और उसके बगल में बनाए जाने वाले नए फोरलेन पुल से भी जेपी गंगापथ को जोड़ने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि इस पर अभियंता अध्ययन कर बेहतर ढंग से कार्य कराएं। मुख्यमंत्री गुरुवार को जेपी गंगापथ पर कराए जा रहे लैंड स्केपिंग, पौधरोपण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पौधरोपण होने से यह क्षेत्र हरा-भरा दिखेगा। जेपी गंगापथ एक अद्भुत परियोजना है, जिसका सौंदर्यीकरण भी बेहतर ढंग से कराएं। इस पथ पर लोगों के लिए सड़क सुरक्षा और निर्बाध आवागमन दोनों जरूरी है। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री गायघाट पहुंचे। गायघाट में जेपी गंगापथ से सटे नदी की ओर डाउन रैंप के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। वहां वाहनों के सुगम आवागमन तथा सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गायघाट में ...