रामपुर, अप्रैल 21 -- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर निकोलस शेंक ने गांधी समाधी पर पुष्पांजलि अर्पित की और नवाब स्टेशन देखा। उन्होंने मूढापांडे हवाई अड्डे का भी दौरा किया। रामपुर भ्रमण के तीसरे दिन रविवार को निकोलस शेंक ने गांधी समाधी पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने गांधी समाधि का इतिहास जाना और इसे रामपुर के लोगों के लिए गौरवशाली बताया। उनके अलावा पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां, बर्दा लक्जरी के निदेशक साइमन क्लेज, वेलकम होम लक्जरी रियल एस्टेट सर्विसेज की संस्थापक सुश क्लेज और अंतिम शासक नवाब रजा अली खां की पोती नवाबजादी समन अली खान ने भी गांधी समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पूर्व मंत्री नवेद मियां के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि निकोलस शेंक ने नवाब स्टेशन भी देखा। नवाबजादी समन अली खान ने उन्हें...