रामपुर, फरवरी 17 -- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के दौरान मारे गए लोगों की आत्मा के शांति के लिए कांग्रेसियों ने गांधी समाधि पर पहुंचकर दो मिनट का मौन रखा और मोमबत्तियां जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। शहर अध्यक्ष नोमान खां ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कल रात जो हुआ, वहां का मंजर देखकर दिल दहल गया। आस्था और विश्वास से भरे कई श्रद्धालु कुंभ जाने के लिए आए तो जरूर, लेकिन रेलवे प्रशासन की नाकामी के कारण दम घुटने से लोगों की मौत हो गई। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आरिफ अल्वी ने कहा कि श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत बेहद दुखद एवं पीड़ादायक है। ईश्वर उनकी आत्माओं को शांति प्रदान करें। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आरिफ अल्वी, प्रदेश सचिव मनी कपूर, मेहरबान अली, शरीफ अहमद, अकरम सुलतान, पप्पू, रिजवान अली, जिशान रजा, मनु सक्सेना, शाहरून खान अंशु सै...