पीलीभीत, नवम्बर 8 -- गांधी सभागार में राष्ट्रवाद के अग्रदूत बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय ने वर्ष 1875 में रचित राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वंदे मातरम् के सामूहिक वाचन और स्वदेशी का संकल्प कार्यक्रम के संबोधन कार्यक्रम का संजीव प्रसारण दिखाया गया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन किया। भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर, डीडीओ संजय कुमार ने बच्चों को सम्मानित किया। ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल, एचआरके इंटर कालेज, अंगूरी देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज, के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् का सजीव प्रसारण को देखा। इस मौके पर परियोजना निदेशक पवन कुमार सिंह, डीआईओएस राजीव कुमार, बीएसए अमित कुमार, सीवीओ डॉ.प्रवीण कुमार त्यागी, जिला का...