आगरा, नवम्बर 19 -- ह्यूमन सोशल वेलफेयर सोसाइटी और विकास आयुक्त वस्त्र मंत्रालय की ओर से गांधी शिल्प बाजार का आयोजन क्वीन इंप्रेस मेरी लाइब्रेरी में किया जा रहा है। भिन्न-भिन्न राज्यों के आए हस्तशिल्पी अपने उत्पादों को प्रदर्शन व बिक्री कर रहे हैं। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण केंद्र आदिवासियों के द्वारा बनाए जाने वाले हस्तशिल्प उत्पाद हैं। जो कि पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, बिहार, असम, महाराष्ट्र, नॉर्थ ईस्ट, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, दिल्ली सहित राज्यों से भी आए हुए हैं। बिक्री के साथ-साथ कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। देश की धरोहर भारतीय हस्तशिल्प को बचाने व प्रचार प्रचार करना हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहित करना भी शामिल है। जिससे देश के हस्तशिल्प उत्पादों को बढ़ावा मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...