दरभंगा, मई 18 -- दरभंगा। शुभंकरपुर स्थित गांधी शिक्षण संस्थान में विद्यालय की 35वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनायी गयी। कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक हरेराम चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं केक काटकर की। निदेशक सह प्राचार्य ने कहा कि बच्चों के मानसिक, शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के साथ आध्यात्मिक विकास भी आवश्यक है। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। धन्यवाद ज्ञापन एस शेखर ने किया। मौके पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...