प्रयागराज, अक्टूबर 3 -- प्रयागराज। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कांग्रेसजनों ने उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता एवं सांसद प्रमोद तिवारी ने बापू को याद करते हुए कहा कि गांधी जयंती प्रिय बापू के असाधारण जीवन को श्रद्धांजलि देने का दिन है। उन्होंने दिखाया कि साहस और सादगी महान परिवर्तन के साधन हो सकते हैं। सेवा और करुणा उनकी सबसे बड़ी शक्ति थी। प्रमोद तिवारी ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ईमानदारी, विनम्रता और दृढ़ संकल्प के प्रतीक थे। उनका आह्वान जय जवान जय किसान हर भारतीय के दिल में देशभक्ति जगाता है और आज भी आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की प्रेरणा देता है। इस मौके पर शहर अध्यक्ष फुजैल हाशमी, विजय प्रकाश (पूर्व विधायक), सुधाकर तिवारी, मुकुंद तिवारी, हसीब अहमद, हरि...