गुमला, अक्टूबर 4 -- गुमला, प्रतिनिधि। महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर गुमला जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आजाद अंसारी के नेतृत्व में पुप्गू के समीप स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। स्वच्छता अभियान में गांव की महिलाओं ने पारंपरिक पोशाक पहनकर हिस्सा लिया और महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज ने कहा कि महात्मा गांधी ने भारत को केवल राजनीतिक आजादी ही नहीं दिलाई,बल्कि जातिवाद, छुआ-छूत जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ भी आवाज उठाई। उन्होंने युवाओं को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने और समाज सुधार में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री के जय जवान, जय किसान के नारों और...