सहारनपुर, अक्टूबर 2 -- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पुलिस द्वारा गुरुवार को रिजर्व पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएसपी आशीष तिवारी ने की तो एसपी देहात सागर जैन ने कार्यक्रम की अगुवाई की। एसएसपी ने दोनों महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा और शांति के विचारों के साथ लाल बहादुर शास्त्री के जय जवान-जय किसान नारे को याद किया गया। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा, भाईचारा, शांति और राष्ट्र की एकता बनाए रखने की शपथ भी दिलाई गई। एसएसपी ने कहा कि पुलिस का कार्य केवल कानून व्यवस्था बनाए रखना नहीं, बल्कि जनता में विश्वास और ...