रुद्रपुर, अक्टूबर 2 -- पंतनगर। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 121वीं जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान सहित सभी अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। यहां कुलपति डॉ. चौहान ने कहा कि गांधी और शास्त्री के विचार आज भी समाज और राष्ट्र के लिए मार्गदर्शक हैं। उन्होंने विवि समुदाय से उनके आदर्शों को आत्मसात कर जीवन में सत्य, सादगी और सेवा को अपनाने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...