बुलंदशहर, अक्टूबर 2 -- महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर गुरुवार को नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम नगर अध्यक्ष मोहम्मद फाजिल के आवास पर आयोजित हुआ, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि नितिन भटनागर शामिल हुए।कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर की गई। नगर अध्यक्ष मोहम्मद फाजिल ने कहा कि बापू के विचार आज भी देश को दिशा देने में सक्षम हैं। पूर्व नगर अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम मलिक, अल्लाह दिए मलिक, मेराज कुरैशी, शाहिद अनवर, राजेंद्र प्रजापति, इश्तियाक मास्टर, इस्लाम चौधरी, प्रवीण भटनागर, मजार सैफी सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...