प्रयागराज, अक्टूबर 3 -- प्रयागराज। महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा (17 सितंबर-2 अक्टूबर) का समापन हुआ। अपर महाप्रबंधक जेएस लाकरा व विभागाध्यक्षों ने दोनों महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सूबेदारगंज रेलवे स्टेडियम में वॉकाथन आयोजित हुआ, जिसमें अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। स्काउट टीम ने गांधीजी के स्वच्छता संदेशों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। स्वच्छता शपथ, पुरस्कार वितरण व सफाई मित्रों को कपड़े के थैले भी बांटे गए। इस अवसर पर सभी ने स्वच्छ जीवनशैली व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...